अभिनेता आमिर खान की बेटी ‘IRA KHAN’ संग हुआ कुछ ऐसा कि अब हो रही शर्मिंदगी महसूस

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बिटिया रानी आइरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।  आइरा आए दिन अपनी जिंदगी के बारे में जानकारी अपने फैंस को देती रहती हैं।  आइरा ने हाल ही में खुद के साथ हुई उस घटना के बारे में बताया, जिसे लेकर वो खुद शर्मिंदा महसूस कर रही हैं। 

आइरा का वीडियो

अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं।  उनका कहना है कि जब से उनकी हाल ही में दवा बदली गई है, तब से वो अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं।  आइरा खान को जब से पता चला है कि वो डिप्रेशन में हैं, तब से वो  मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मुखर रही हैं।  उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है।  यह वीडियो 10 मिनट का है, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को अपनी स्थिति के बारे में बताया है। 

‘शर्मिंदगी महसूस होती है’

आइरा खान का कहना है कि वो पिछले कुछ दिनों से गुस्सा महसूस कर रही हैं।  यह एक ऐसी भावना है, जिससे वो खुद भी बहुत परिचित नहीं है।  उन्होंने कहा कि इससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है, क्योंकि वो नहीं जानती कि इस गुस्से के साथ कैसे काम करना है।  हालांकि, उसका मनोचिकित्सक यह नहीं मानते कि गुस्सा आना दवा परिवर्तन का दुष्प्रभाव हो सकता है। 

ड्राइव करने में थीं असमर्थ

आइरा ने बताया कि कैसे वो शुक्रवार को घर वापस जाने में असमर्थ थी।  उन्होंने कहा कि वो फुटबॉल खेलने गई थीं, लेकिन इससे चीजें बेहतर नहीं हुईं।  जैसे ही उन्होंने अपनी कार चलाई, तो यह महसूस किया कि वो अभी भी कितनी गुस्से में हैं और खुद ड्राइव करने के योग्य नहीं हैं।  उन्होंने किसी और को लेने के लिए बुलाया।  उन्होंने कहा,  मैंने नहीं सोचा था कि मुझे एक मशीन के नियंत्रण में होना चाहिए।  मैंने कार सड़क के किनारे खड़ी की और किसी को लेने के लिए बुलाया।  उन्होंने कहा, मैं बस सिसकती और सिसकती और सिसकती रही।  आपको बता दें कि आइरा ने पिछले साल अक्तूबर में एक वीडियो के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें क्लिनिकल डिप्रेशन है। 

डिप्रेशन को लेकर कर चुकी हैं बात

आइरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ डिप्रेशन को लेकर बातचीत करती रहती हैं।  हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ का एक सेशन फैंस के लिए रखा था।  उन्होंने इस दौरान कहा कि डिप्रेशन डिप्रेशन को हराने के लिए खुद को जानो।  तय करें कि आपको क्या पसंद है, क्या नहीं।  आपको कौन पसंद है, कौन पसंद नहीं है और आप क्या चाहते हैं और फिर आप कोशिश करेंगे और अपना जीवन उसी तरह जीना शुरू करेंगे।