श्री राममंदिर निर्माण के लिए 200 किलोग्राम चांदी की ईंटें, सिंधी समाज ने कीं समर्पित

अयोध्‍या में भव्‍य श्री राममंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान ने तेजी पकड़ ली है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद समेत कई सारे संगठन इस काम में जुटे हैं। वहीं रोजाना लोगों और संस्थाओं की ओर से समर्पण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: PUB-G के जाते ही आ गया FAU-G, अब चीनी घुसपैठियों को जवाब देंगे खेल प्रेमी

श्री राममंदिर निर्माण के लिए 200 किलोग्राम चांदी की ईंटें, सिंधी समाज ने कीं समर्पित

ऐसी ही एक खबर बुधवार को आई है जिसमें विश्‍व सिंधी समाज ने दो सौ किलोग्राम चांदी श्री राम मंदिर  निर्माण के लिये समर्पित दी है। ये चांदी एक-एक किलोग्राम वजन वाली ईंटों की शक्‍ल में है। समर्पण के लिए सिंधी समाज के लोग चांदी की ईंटों से भरे बक्‍से सिर पर रखकर पहुंचे। उन्‍होंने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए। श्री राममंदिर निर्माण के लिए 200 किलोग्राम चांदी की ईंटें, सिंधी समाज ने कीं समर्पित।

विश्व सिंधी सेवा संगठन के प्रमुख राजू मनवानी ने कहा कि उनका संगठन सिर्फ भारत के नहीं विदेशों की भी सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करता है। चांदी की ईंटें समर्पित करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में भी भारत के विभिन्‍न प्रदेशों के अलावा नेपाल समेत तीन अन्‍य देशों के सिंधी समाज के प्रतिनिधि शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल दिल्‍ली के भाजपा के पूर्व विधायक विजय जौली ने कहा कि वह 1992 में कार सेवा के समय लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ अयोध्या आए थे। तब वह भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी थे। 28 साल के बाद अब वह यहां आए हैं। उन्‍होंने कहा कि उनकी आज एक बार फिर उस दौर का पूरा संघर्ष याद आ गया। उन्‍होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का सम्‍मान करने वाले दूसरे धर्म में भी हैं। राजू मनवानी ने कहा कि राममंदिर निर्माण के लिए 200 किलोग्राम चांदी ये ईंटें पूरे विश्‍व के सिंधी समाज की ओर से हैं। इन ईंटों को लेकर आए प्रतिनिधिमंडल में भी भारत के विभिन्‍न प्रदेशों और अन्‍य देशों के प्रतिनिधि हैं। 500 साल के बाद रामलला के लिए मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस खुशी में सब शामिल हैं।