सिद्धू के सलाहकार ने कश्मीर को बताया अलग देश, कहा- भारत-पाक ने किया है कब्जा

बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाने वाले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने एक बार फिर मीडिया की सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल, इस बार उन्होने कश्मीर के मुद्दे पर विवादास्पद टिप्पणी कर एक नए सियासी लड़ाई की शुरूआत कर दी है। उन्होंने अपने बयान में कश्मीर को एक अलग देश बताया है।

सिद्धू के सलाहकार ने किया विवादित पोस्ट

सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने बीते 13 अगस्त को अपने फेसबुक अकाउंट पर कश्मीर के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विवादास्पद पोस्ट कर दिया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में पंजाब न्यूज 18 न्यूज पोर्टल की खबर शेयर करते हुए लिखा है कि कश्मीर-कश्मीर के लोगों का देश है, 1947 में इंडिया को छोड़ते समय हुए समझौते के अनुसार और यूएनओ के फैसले की उल्लंघना करते हुए कश्मीर देश के दो टुकड़े कर दिए गए, जिस पर पाकिस्तान और भारत ने कब्जा किया हुआ है। सिद्धू के सलाहकार ने स्‍वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की रोशनी से जगमग कश्‍मीर के लाल चौक की तस्‍वीर के साथ अपनी पोस्‍ट लिखी है।

यह भी पढ़ें: सपा सांसद शफीकुर्रहमान और पीस पार्टी ने किया तालिबान का समर्थन, दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस पार्टी में जारी अंतर्कलह के बीच जुलाई में नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। अभी दो दिन पहले सिद्धू के सलाहकार के रूप में नियुक्त होने के बाद मालविंदर सिंह माली ने कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कई राजनेताओं को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने अपने बयान में सीएम अमरिंदर सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया था।