श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट जनरल सेक्रेटरी से अधिकृत व्यक्तियों की सूची देने का आग्रह

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम पर अवैध वसूली और फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर प्रवास पर आए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय से उन संस्था, ट्रस्ट व अधिकृत व्यक्तियों की सूची देने का आग्रह किया है जो मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जमा कर रहे हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी को लिखे अपने पत्र में जैन ने कहा कि अयोध्या उत्तरप्रदेश में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण एवं सहयोग करने की जनभावनाओं का दुरुपयोग करते हुए कुछ अवांछनीय व्यक्तियों, तत्वों व संस्थाओं द्वारा रसीद छपवाकर जनमानस से ठगी, अवैध वसूली का कथित मामला प्रकाश में आया है। बिलासपुर में एक महिला द्वारा इस प्रकार की अवैध वसूली, फर्जीवाड़ा करने पर उसके खिलाफ अपराध भी पंजीबद्व किया गया है।

यह भी पढ़ें: श्रीराम मंदिर के लिए देवीपाटन शक्तिपीठ मंदिर ने समर्पित किया 51 लाख

जैन ने आगे लिखा है कि श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु जनमानस से ली जा रही सहायता व सहयोग राशि हेतू ट्रस्ट द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए अधिकृत किए गए व्यक्ति, संस्था व ट्रस्ट की जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि राममंदिर निर्माण के नाम पर किए जा रहे अवैध वसूली व फर्जीवाड़ा की पुनरावृत्ति को रोक जा सके।