कोलकाता और दिल्ली दोनों को झटका, दो धुरंधर खिलाड़ी हुए बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

IPL 2021 में आज है डबल हेडर, जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच है। दोनों टीमों के बीच टॉस (Toss) हो चुका है। केकेआर ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी। टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑएन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने अपनी अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing XI) को लेकर पत्ते भी खोल दिए हैं। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपने-अपने एक बड़े खिलाड़ी के बिना खेल रही है। कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में आंद्रे रसेल नहीं हैं तो दिल्ली के पास पृथ्वी शॉ नहीं हैं। ये दोनों चोटिल है। दिल्ली ने शॉ की जगह स्टीव स्मिथ को लिया है तो केकेआर ने रसेल की जगह टिम साउदी को मौका दिया है। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर संदीप वारियर को जगह दी है।

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि पृथ्वी शॉ चोटिल हैं इस वजह से उन्हें एक बदलाव करना पड़ा है। हालांकि उन्होंने बताया नहीं कि पृथ्वी को किस तरह की चोट है। केकेआर की बात की जाए तो रसेल को चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव था। ऐसे में साउदी को उतारा गया है। टिम साउदी पहली बार केकेआर के लिए खेलेंगे। कोलकाता और दिल्ली के मुकाबले में जीत दांव पर रहने वाली है। KKR की टीम फिलहाल उस पोजिशन पर बैठी है, जहां से कुछ भी हो सकता है। इसलिए उसके लिए अब एक जीत और हार बड़ी मायने रखती है।

वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम का दूसरे हाफ में चल रहा विजय रथ आज थम भी जाता है, तो भी उसे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा। IPL 2021 में आज ये दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। पहले हाफ में जब ये टीमें भिड़ी थी तो बाजी दिल्ली कैपिटल्स के नाम रही थी। ऐसे में KKR के पास आज दिल्ली से हिसाब बराबर करने का मौका भी है और दस्तूर भी।

आंकड़ों में आगे दिल्ली

शारजाह में भी आज दोनों टीमों की दूसरी टक्कर है। इससे पहले जो मुकाबला हुआ था, उसमें दिल्ली कैपिटल्स जीता था। जहां तक दोनों टीमों के बीच हुई पिछली 5 भिड़ंत का सवाल है, तो उसमें भी 4-1 से दिल्ली कैपिटल्स आगे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऑएन मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, टिम साउदी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, आर। अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान।