प्रदेश में नया मोर्चा बनाएंगे शिवपाल और आजम, ये दल देंगे साथ

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सिंपल नेकलेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी में जाने वाले सवाल पर शिवपाल ने कहा किया फैसला नेताजी का नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गैर जिम्मेदाराना बयान बाजी कर रहे हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल कुछ तल्खी सी नाराजगी देखने को मिल रही है। वही सीतापुर जेल में बंद आजम खान की नाराजगी की भी खबरें जोरों पर है इसी भी शिवपाल सिंह यादव ने सीतापुर जेल पहुंचकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की थी।

दरअसल फर्रुखाबाद में आज शिवपाल सिंह यादव एक पेट्रोल पंप के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसी बीच मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में आजम खान को छोटे-छोटे मुकदमों के द्वारा परेशान किया जा रहा है। और उनके द्वारा बनवाई गई जौहर यूनिवर्सिटी को भी दोस्त किया गया है। वही मीडिया के प्रश्नों का सामना करने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यहां अखिलेश यादव का गैर जिम्मेदाराना नादानी से बयान बाजी है लेकिन यहां नेताजी मुलायम सिंह का फैसला नहीं हो सकता। जतिन को बीजेपी में भेजना है तो सिंगली समाजवादी विधानमंडल दल से उन्हें निकाल दें।

अलविदा की नमाज के बाद सहारनपुर में मुस्लिम भीड़ का हंगामा, योगी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

वही शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खान के साथ फैसला लिया जाएगा कि प्रदेश में नया मोर्चा बनाया जाए या नहीं। क्योंकि मैं एक वरिष्ठ नेता होने के चलते आजम खान के साथ हूं। वही शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ईद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी की अगुवाई में आजम खान की मदद होनी चाहिए थी। समाजवादी पार्टी आजम खां के मामले में संघर्ष में नहीं दिखाई दे रही है।