शिवसेना नेता ने शरद पवार को लेकर दिया बड़ा बयान, अघाड़ी गठबंधन के लिए बजी खतरे की घंटी

पूर्व केंद्रीय मंत्री व शिवसेना नेता अनंत गीते ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जन्म पीठ में खंजर घोंपने के बाद हुआ है। इसलिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार उनके नेता नहीं हो सकते हैं।

शिवसेना नेता ने कहा- हमारा और एनसीपी की विचारधारा अलग

अनंत गीते मंगलवार को रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन तहसील में आयोजित शिवसेना के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शिवसेना नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार समझौते के तहत बनी है और इसके प्रमुख उद्धव ठाकरे हैं। इसलिए सिर्फ मुख्यमंत्री ही हमारे नेता हैं और अन्य दलों के नेताओं को हम नेता नहीं मानते। इसका कारण यह समझौता सिर्फ सरकार चलाने तक ही सीमित है। सभी दलों को अपनी पार्टी का विस्तार करना है।

शिवसेना नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री पर सरकार चलाने के लिए सहयोगी दलों के नेताओं को संभालने की जिम्मेदारी है, लेकिन हमें पार्टी का विस्तार करना है, इसलिए हम दूसरी पार्टी के नेता को अपना नेता नहीं मान सकते। हमारी पार्टी शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचार को आगे बढ़ाने का काम करती रहेगी।

अनंत गीते ने कहा कि कांग्रेस से अलग होने के बनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हमेशा एक-दूसरे से अलग ही रहते हैं। इन दोनों कांग्रेस में कभी भी तालमेल नहीं रहा है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों में तालमेल भला किस तरह हो सकता है।

यह भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम दर्शन के बाद फूटा डिप्टी सीएम का गुस्सा, किया बड़ा ऐलान

उल्लेखनीय है कि शिवसेना नेता अनंत गीते 2014 में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे। लेकिन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रायगढ़ संसदीय सीट पर अनंत गीते राकांपा के सुनील तटकरे से पराजित हो गए थे। अनंत गीते का यह बयान महाविकास आघाड़ी सरकार के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है।