शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने उद्धव पर बोला हमला- वापस बुलाना है तो बीजेपी से करें चर्चा

महाराष्ट्र में शिवसेना के एक बड़े नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के कारण ठाकरे सरकार गिर गई। महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण उभरे। एकनाथ शिंदे सीएम बने जबकि देवेन्द्र फडण्वीस डिप्टी सीएम बने। लेकिन अब सरकार बनने के बाद एक पत्रकार ने दीपक केसरकर से एक सवाल पूछा कि अगर उद्धव ठाकरे ने आपको वापस बुलाया तो क्या आप जाएंगे ? इसके जवाब में दीपक केसरकर ने उद्धव ठाकरे को सीधे चेतावनी दी है कि अगर हमें अगर वापस बुलाया जाना है तो आपको पहले बीजेपी से चर्चा करनी होगी।

इसी के साथ केसरकर ने शिंदे की तारीफ करते हुए कहा कि जिस दिन शिंदे ने CM का पदभार लिया उसी दिन शाम से काम में लग गए। उन्होने कहा कि एकनाथ शिदें आने वाले राज्य की तस्वीर है। शिंदे के आने से महाराष्ट्र का गौरव वापस लौटेगा। आगे उन्होने कहा कि बाला साहेब होते तो शिदें को वापस बुला लेते। साथ ही 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर केसकर ने कहा शिवसेना के हर एक सांसद को राष्ट्रपति चुनाव में दौर्पदी मुर्म को वोट देना चाहिए।

NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा, पूरे दिन का ये है कार्यक्रम

बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से उद्धव ठाकरे और उनका खेमा बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहा है। अब उद्धव ठाकरे ने बीजेपी का नाम लिए बगैर उस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने ढाई साल पहले अपना वादा पूरा नहीं किया और शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा। वे एक बार फिर से शिंदे को शिवसेना का मुख्यमंत्री बताकर शिवसैनिकों के बीच संशय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वह शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं। शिवसेना को अलग रखने से शिवसेना का कोई मुख्यमंत्री नहीं हो सकता।