राज कुंद्रा मामले में पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा से की 8 घंटे लंबी पूछताछ, हुए कई बड़े खुलासे

मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा इस वक्त जेल में हैं, जहां पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम लगातार अश्लील फिल्मों के इस रैकेट को पकड़ने में लगी हुई है। जहां पुलिस ने मुंबई में अभिनेत्र शर्लिन चोपड़ा से लंबी-चौड़ी पूछताछ की है। शर्लिन के साथ पुलिस की ये पूरी पूछताछ शुक्रवार की सुबह 12 बजे शुरू हुई थी जो शाम 8 बजे तक चली। आपको बता दें, मुंबई पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को प्रॉपर्टी सेल विभाग ने 160 सीआरपीसी के अंतर्गत समन भेजा था। जिस वजह से एक्ट्रेस को आज पुलिस के सामने पेश होना पड़ा।

दैनिक जागरण के अनुसार, एक्ट्रेस ने बताया है कि ” आज मैं मुंबई पुलिस से मिलने पहुंची थी जहां उन्होंने मुझसे राज कुंद्रा के केस से जुड़े और आर्मस्प्राइम मीडिया को लेकर कई सारे सवाल पूछे,” एक्ट्रेस ने बताया कि पुलिस ने उनसे पूछा कि राज कुंद्रा के साथ उनके संबंध कैसे थे। इसके साथी उनसे पूछा गया कि राज की अन्य कंपनियों के बारे में वो क्या जानती हैं।

राखी सावंत को लेकर बोलीं शर्लिन

शर्लिन ने बताया कि उन्होंने पुलिस को कई बड़ी जानकारियां भी दी हैं, क्योंकि वो इस रैकेट में फंसने वाली लड़कियों की मदद करना चाहती हैं। उन्होंने पुलिस से कहा था कि वो उनसे जितने चाहे उतने सवाल पूछ सकते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने राखी सावंत के बारे में भी विरोध करते हुए कहा कि, राखी को बिना जांच पड़ताल किए बिना किसी के बारे में कोई भी बात नहीं कहनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा की बेगुनाही साबित करने के लिए एक्ट्रेस ने लाइव स्ट्रीम में न्यूड होकर फैंस से पूछा ये सवाल..

आपको बता दें, राज कुंद्रा मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं। 19 जुलाई की शाम मुंबई पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया था। ज्सिके बाद से वो अबतक जेल में हैं। पुलिस ने उनके सामने बैठाकर उनकी पत्नी से शिल्पा से भी कड़ी पूछताछ की है, लेकिन अब तक इस मामले में शिल्पा से जुड़ा कोई भी लिंक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जिस वजह से शिल्पा शेट्टी अब तक इस मामले में पूरी तरह से बाहर हैं। शिल्पा शेट्टी कई बार अपने पति के लिए बेल अपील कर चुकी हैं, लेकिन कोर्ट ने सभी अर्जी को खारिज किया है। जिसके बाद अब इस अर्जी पर सुनवाई 10 अगस्त को होनी है। शिल्पा इस केस को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट भी कर चुकी हैं, जिनमें उन्होंने कहा है कि उन्हें लगता है कि लोग उनके परिवार को लेकर कई सारी बातें बना रहे हैं जो बिलकुल ही गलत है। जिस वजह से उन्हें इस वक्त प्राइवेसी की जरूरत है।