‘बड़ों का सम्मान, लेकिन अब वक्त युवा कार्यकर्ताओं का’- मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल पर बोले शशि थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन तकनीकी कारणों से खारिज होने के साथ अब यह साफ हो चुका है कि इस पद के लिए 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे और 66 साल के शशि थरूर के बीच ही मुकाबला होगा. इस चुनाव में अपनी दावेदारी को मजबूत बताते हुए थरूर ने दावा किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जहां पार्टी के बड़े नेता खड़े हैं, वहीं विभिन्न राज्यों के पार्टी कार्यकर्ता उनका समर्थन कर रहे हैं.

नागपुर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यहां एक दोस्ताना मुकाबला है, हमारे कई लक्ष्य हैं और हम समर्थन मांग रहे हैं (कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में). पार्टी में बदलाव चाहने वाले कई कार्यकर्ताओं ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा है. मैं युवाओं की आवाज बनना चाहता हूं. मैं अपना बेहतरीन प्रदर्शन दूंगा.’

थरूर बोले- पार्टी के कार्यकर्ता मेरे साथ

वहीं इस पद के लिए अपने प्रतिद्वंद्वि को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे का आत्मविश्वास अच्छा है. मुझे भी विश्वास है कि कुछ लोग हैं जो मेरी बात भी सुनेंगे. बड़े नेता स्वाभाविक रूप से पार्टी में दूसरे बड़े नेता (खड़गे) के साथ खड़े हो सकते हैं, लेकिन मेरे साथ विभिन्न राज्यों के पार्टी के कार्यकर्ता हैं.’

थरूर ने साथ ही कहा, ‘हम बड़े नेताओं को सम्मान देते हैं, लेकिन पार्टी में युवाओं को सुनने का समय आ गया है. हम पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को बदलने के लिए काम करेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाना चाहिए.’

शशि थरूर ने इसके साथ ही कहा, ‘मुझे गांधी परिवार ने कहा है कि वे पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में तटस्थ रहेंगे और उनका कोई ‘आधिकारिक’ उम्मीदवार नहीं है.’

गांधी जयंती पर स्वच्छता का सन्देश देगा नमामि गंगे विभाग

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है और उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन शाम पांच बजे जारी की जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 17 अक्टूबर को होगा और मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी, जिसका परिणाम घोषित उसी दिन कर दिया जाएगा.