शंकराचार्य निश्चलानंद बोले काशी तो हमारी, मक्का को बताया ‘मक्केश्वर महादेव’ स्थल…

भगवान शिव की नगरी वाराणसी में ज्ञानवापी का मुद्दा छाया हुआ है, और इसे लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है, इस बीच श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (Shankaracharya Nischalanand) ने अब मक्का (Mecca) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद कानपुर के प्रवास पर हैं और उन्होंने वहां ये बयान दिया बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा कि- ‘काशी हमारी ही है, मक्का में भगवान मक्केश्वर महादेव विराजमान हैं ऐसे में हमें तो मक्का में भी पूजा का अधिकार मिलना चाहिए।’

ज्ञानवापी पर बोलते हुए कहा कहा है कि काशी तो हमारी है हिंदू धर्म के हिसाब से मक्का भी हमें ही मिलना चाहिए क्योंकि मक्का में पहले भगवान शिव मक्केश्वर का मंदिर था, सुनिए और क्या कहा शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने…

यह भी पढ़ें: राम भी पैदल चले थे, दोनों के नाम में ‘रा’, कांग्रेस नेता ने की राहुल गांधी की भगवान से तुलना

शंकराचार्य ने आगे कहा कि काशी शिव की नगरी है और वहां सिर्फ शिव हैं वहां शिव के अलावा कुछ नहीं है, गौर हो कि शंकराचार्य कानपुर प्रवास पर हैं और उन्होंने सैकड़ों भक्तों को गुरुदीक्षा दी। गौर हो कि देश में इस समय ज्ञानवापी का मुद्दा गरमाया हुआ है और ज्ञानवापी और श्रंगार गौरी केस की सुनवाई अदालत में चल रही है।