शाहिद कपूर , कृति सेनन की फिल्म मंडे टेस्‍ट में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पास, 200 करोड़ से फाइटर दूर

मुंबई । शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के मंडे टेस्‍ट का रिजल्‍ट आ गया है। इस फिल्‍म ने पहले वीकेंड में 27.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया। जो औसत से बेहतर है।

उम्‍मीद यही थी कि यह सोमवार को रिलीज के चौथे दिन अच्‍छा प्रदर्शन करेगी और ऐसा हुआ भी। ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्‍म की कमाई में सोमवार को -45.52% की गिरावट है। बॉक्‍स ऑफिस के लिहाज से यह बुरा नहीं है।

फाइटर देश में 200 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है। फिल्‍म ने सोमवार को 19वें दिन देश में 1.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है और इस तरह इसकी कुल कमाई 198.10 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 333 करोड़ रुपये है।

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का बजट 250 करोड़ रुपये है। ऐसे में इसे देश में हिट होने के लिए बजट से आगे निकलना होगा। जैसी स्‍थ‍िति है ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है।

अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्‍शन में बनी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का बजट 75 करोड़ रुपये है। फिल्‍म की कहानी एक इंसान और एक रोबोट की प्रेम कहानी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को फिल्‍म की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 11% से अध‍िक रही है। सिनेमाघरों में छाई सुस्‍ती के लिहाज से इसे ठीक-ठाक माना जा सकता है। यह फिल्‍म कमाई की इस रफ्तार को आगे कायम रखती है, तो 2024 में यह फाइटर के बाद 100 करोड़ तक पहुंचने वाली दूसरी फिल्‍म बन सकती है।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने सोमवार को देश में 3.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। वर्ल्‍डवाइड इसने चौथे दिन 6.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। फिल्‍म का टोटल नेट कलेक्‍शन देश में 30.75 करोड़ रुपये हो गया है, वर्ल्‍डवाइड इसने 59 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि इस हफ्ते जहां बॉक्‍स ऑफिस पर कोई बड़ी रिलीज नहीं है, बुधवार को वैलेंटाइन्‍स डे है। दोनों ही फिल्‍मों के कारोबार में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है।

यह तय है कि रोम-कॉम जॉनर के कारण तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को ज्‍यादा फायदा मिलेगा। बिहार और उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी को वसंत पंचमी की पूजा भी है, इन दोनों मास सर्किट में फिल्‍मों को बुधवार-गुरुवार को नुकसान उठाना पड़ सकता है।