ATS से पूछताछ के बाद सीमा और सचिन की तबीयत बिगड़ी, सीमा बात नहीं कर पा रही, आखिर क्या है वजह ?

पाकिस्तान से आयी महिला सीमा हैदर की आज 22 जुलाई को शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके साथ ही सचिन मीणा की भी तबीयत खराब होने की खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन मीणा के पिता सचिन नेत्रपाल ने बताया कि सीमा की रात से तबीयत खराब है। फिलहाल सीमा बात भी नहीं कर पा रही हैं। घर में उनका इलाज किया जा रहा है। घर से निकले डॉक्टर ने बताया कि वे सीमा को ड्रिप लगाकर आए हैं।

हाल ही में पाकिस्तानी से भारत आयी सीमा हैदर के जासूस होने का अनुमान और भारत आने के सही वजह जानने के लिए यूपी ATS और अन्य जांच एजेंसियों ने सीमा से दो दिन तक पूछताछ की थी। सीमा के अलावा सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से भी यूपी ATS ने कई घंटे तक पूछताछ की थी।

ATS ने पैदाइश से लेकर अब तक के पूछे तमाम सवाल
आपको बता दे, सीमा को पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की अनुमति दे दी गई थी। शुक्रवार को दिन भर सचिन के घर पर हलचल रही। सीमा ने बताया कि ATS ने उससे उसके पैदा होने से लेकर अब तक के हर तरह के सवाल पूछे। सीमा ने बताया कि पाक सेना में सूबेदार बताए जा रहे चाचा से कभी उसका कोई लेना-देना नहीं रहा। उन्होंने नेपाल के होटल संचालक और टिकट बुक करने वाले बस एजेंट के दावे को भी झूठा बताया।

सचिन के पिता नेत्रपाल राष्ट्रपति से दया याचिका देकर मांगी नागरिकता
आपको बता दे, सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल के साथ शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने सीमा की तरफ से दया याचिका दायर की। एपी सिंह का कहना है कि सीमा का उसके पूर्व पति गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है। उन्होंने सचिन मीणा संग प्रेम विवाह किया है। सीमा भारतीय संस्कृति से प्यार करती हैं। अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी वहां जान को खतरा हो सकता है। यदि कोई शंका है, तो एजेंसियों को जांच कर लेनी चाहिए। एजेंसियां चाहें तो पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग जैसे टेस्ट भी करा सकती हैं। लोग उसके बच्चों पर शक कर रहे हैं, तो उनका DNA टेस्ट करा लेना चाहिए। लेकिन पूर्व में अन्य विदेशियों को जिस तरह से नागरिकता दी गई है, वैसे ही अब सीमा को सचिन की पत्नी होने के नाते नागरिकता अवश्य देनी चाहिए।

सीमा नेपाल के रास्ते आयी थी भारत
आपको बता दे, सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आयी थी और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। उनकी नज़दीकियां वीडियो कॉलिंग के जरिए बढ़ी जिसके बाद सीमा ने 13 मई को नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आने का निर्णय किया।

यह भी पढ़े : स्मृति ईरानी ने महिला अत्याचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, गहलोत सरकार पर उठाये सवाल