सुरक्षाबलों ने आतंकवाद पर किया तगड़ा वार, मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भारतीय जवानों ने आतंकवाद पर गहरा वार किया है। दरअसल, बांडीपोरा जिले के सुंबलर के शोकबाबा वन क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में फिलहाल मुठभेड़ जारी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बांडीपोरा जिले में मोबाईल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जिले के सुंबलर के शोकबाबा वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील भी की लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों की बात को नजरअंदाज करते हुए गोलीबारी और तेज कर दी। अब तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम पक्षकारों ने किया ऐलान, ज्ञानव्यापी मस्जिद से सटी जमीन पर बनेगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

इसके पहले बीते दिन भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटना घटी थी। बीते दिन सोपोर के वारपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर किया था। मारे जाने वाले आतंकियों में उत्तरी कश्मीर का आखिरी ईनामी आतंकी फयाज वार भी शामिल है।