बंदर के कूदने से गिरा विद्यालय की रसोई का लेंटर, बड़ी घटना टली

फर्रुखाबादप्रदेश की योगी सरकार के लाख प्रयास के बाद भी ठेकेदार अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। विद्यालयों में रसोई भवनों का घटिया निर्माण कर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसका खुलासा बुधवार को उस समय हुआ जब कि राजेपुर पुर विकासखंड क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय की रसोई का लेंटर बंदर के कूदने से गिर गया। 

समाचार पत्र वितरकों को मिली राहत, नगर निगम ने टीन शेड लगाकर दिया स्थान

बंदर के कूदने से गिरा विद्यालय की रसोई का लेंटर, बड़ी घटना टली

जिले में घटिया निर्माण कार्य होने का सिलसिला आज भी जारी है। आए दिन कहीं न कहीं निर्माणाधीन इमारतें गिर रही हैं। इसके बाद इन ठेकेदारों के विरुद्ध शासन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। राजेपुर विकासखंड में प्राथमिक विद्यालय गहरवार की रसोई के लेंडर का निर्माण हुआ और उस पर जैसे ही बंदर कूदा  लेंटर गिर गया। यह घटना प्राथमिक विद्यालय की छुट्टी होने के बाद घटी जब बच्चे और रसोईया सब अपने अपने घर चले गए थे। उसी समय लेंटर गिर गय । यदि स्कूल अवधि में लेंटर गिर जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी।

इस संबंध में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि लेंटर की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी और निर्माण कार्य करने वाले की विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।