समाजवादी पार्टी के नेता ने लखनऊ की सड़कों पर चिपकाए पोस्टर, हुए दोबारा कोरोना पॉजिटिव

समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने आज लखनऊ के सड़कों पर एक पोस्टर लगाकर कोविड में मची हाहाकार पर अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं, सुनील साजन के दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन के लगे पोस्टर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश की जनता को माफ कर दीजिए। वह आपकी आत्मनिर्भर स्कीम को समझ नहीं पाई है। कोरोना की पहली लहर में आप ने जनता को बीपी मशीन, मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट और प्लस ऑक्सीमीटर में आत्मनिर्भर बनाया। अब दूसरी लहर में आप ब्लैक में मिल रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं से आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

पोस्टर के माध्यम से सुनील सिंह साजन ने अपनी तमाम बातों को रखा। बताया जा रहा है कि इन पोस्टरों को शहर में समाजवादी छात्र सभा के नेताओं और लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर चस्पा किया। साथ ही, पोस्टर लगने के कुछ समय के भीतर ही लखनऊ पुलिस ने सभी पोस्टरों को हटा दिया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापसी करते ही खिल उठा अक्षर पटेल का चेहरा, जाहिर की खुशी

वहीं पोस्टर लगवाने वाले सुनील सिंह साजन के एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी हुई। साजन के साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्य भी इसकी चपेट में आ गए।