साक्षी महाराज ने पीएम मोदी को बताया विश्व का नेता, बताया राजनीति में आने का उद्देश्य

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जबकि वह विश्व के नेता हैं। आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। उनके हाथों में देश सुरक्षित तरीके से विकास की दिशा में बढ़ रहा है। जब देश सुरक्षित होगा तभी हम भी सुरक्षित रहेंगे। और इसके लिए आपको सही दिशा में वोट करना होगा। साक्षी महाराज झांसी में डॉक्टर ब्रह्मानंद निर्वाण दिवस, कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा एवं पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित समारोह में शिरकत कर रहे थे।

साक्षी महाराज ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

मुख्य अतिथि उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने शांति मंत्र के साथ संबोधन शुरु किया। भारत माता की जय और रामगढ़ की महारानी अवंती बाई के चरणों में नमन करते हुए उन्होंने दीवान रघुनाथ जी को भी प्रणाम किया। लखनऊ के झंडा पार्क का इतिहास बताते हुए उन्होंने शहीद गुलाब सिंह लोधी, चंद्रशेखर आजाद, महर्षि बाल्मीकि, लव-कुश की युद्धस्थली को भी नमन किया।

उन्होंने कहा कि ये आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली। ये देश झांसी की रानी, अशफाक उल्लाह खां, समेत उन सबका था जो हंसते हुए मौत को गले लगा गए। हमारा राजनीति से क्या लेना देना। हम राजनीति में आए थे राममंदिर के लिए, 370 हटाने के लिए, 35 ए के लिए और जनसंख्या नियंत्रण के लिए।

यह भी पढ़ें: पेगासस जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट में पूरी हुई सुनवाई, कुछ ही दिनों में आएगा फैसला

साक्षी महाराज ने कहा कि मैं हृदय से आभारी हूं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का, जिन्होंने एक बार में ही सब खत्म कर दिया। लोग कहते थे कि 10 बार भी मोदी प्रधानमंत्री बनकर यह सब नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने तो एक बार में ही सब कर दिया।