हर गलती सजा मांगती है… सचिन पायलट ने बिना नाम लिए अशोक गहलोत पर बोला तगड़ा हमला

पिता राजेश पायलट की डेथ एनिवर्सरी पर सचिन पायलट दौसा पहुंच चुके हैं और दौसा में समाज से जुड़े हुए लोगों को संबोधित कर रहे हैं । दौसा पहुंचते ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में चल रही अदावत फिर से देखने को मिली । उन्होंने वहां पहुंचते ही अपने स्बीच की शुरुआत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना उनको टारगेट कर डाला।

पायलट बोले-हर गलती सजा मांगती है…

पायलट ने कहा कि…. किसी ने कहा था हर गलती सजा मांगती है, राजनीति में अपनी बात रखना जरूरी है । न्याय जरूर मिलता है ,उस में देरी होना अलग बात है। पायलट ने कहा कि मैं सब लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश करता हूं और साथ लेकर चलता हूं । पूरे साल मैंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की खिलाफत की है । उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया है ।

मैं मेरी आत्मा की आवाज सुनता हूं…दौसा में बोले पायलट

पायलट ने कहा कि किसी ने कहा था हर गलती सजा मांगती है, मैं मानता हूं लेकिन सजा देने वाला वह नीली छतरी वाला है । मैं मेरी आत्मा की आवाज सुनता हूं और मेरी आत्मा की आवाज ही जनता की आवाज होती है। पायलट अपने पिता राजेश पायलट की 23 वी डेथ एनिवर्सरी पर गुर्जर छात्रावास दौसा में भाषण दे रहे थे।

सचिन पायलट के साथ 10 से ज्यादा मंत्री और विधायक

सचिन पायलट की मौजूदगी में वहां पर करीब 10 से ज्यादा मंत्री और विधायक मौजूद थे , इनमें ममता भूपेश , परसादी लाल मीणा , प्रताप सिंह खाचरियावास, मुरारी लाल मीणा , बृजेंद्र रोला समेत अन्य नेता और विधायक मौजूद रहे । कार्यक्रम कुछ देर पहले ही शुरू हुआ और इस कार्यक्रम में सचिन पायलट ने शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: अध्यादेश के खिलाफ महारैली में केजरीवाल बोले- SC को नहीं मानते प्रधानमंत्री, उनको बहुत अहंकार है

क्या अब पायलट नहीं बनाएंगे नई पार्टी

यह माना जा रहा है कि सचिन पायलट जिस नई पार्टी की शुरुआत करने वाले थे, वह मुद्दा फिलहाल खत्म हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि गुर्जर छात्रावास में आज आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 50000 से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं । कुछ देर पहले ही पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया है । उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट को लेकर कहा था कि हर गलती सजा मांगती है और यह सजा मिलना जरूरी भी है। उसी का जवाब आज पायलट ने दिया है।