दिल्ली में बैठक के पहले ही जम्मू कश्मीर में मचा बवाल, कश्मीरी पंडितों ने कर दी बड़ी मांग

दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है। महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में डोगरा फ्रंट प्रदर्शन कर रहा है। वहीं अपनी मांगों को लेकर कश्मीरी पंडित भी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं।

सर्वदलीय बैठक से पहले कश्मीरी पंडित जम्मू में प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार से उनका सवाल है कि उनकी मांगें कब पूरी होंगी। इस दौरान उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप भी लगाया है। यूथ ऑल इंडिया कश्मीरी समाज ने सर्वदलीय बैठक में कश्मीरी समुदाय के लोगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि सरकार जिन लोगों से बात कर रही है उन्होंने 32 सालों से कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं सोचा है। कोई भी पार्टी हमारा पक्ष नहीं रखती, हम खुद अपना पक्ष सरकार के समक्ष रखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सबूत

उधर, जम्मू-कश्मीर के मामले पर पाकिस्तान से बात करने की वकालत के चलते महबूबा मुफ्ती के खिलाफ डोगरा फ्रंट प्रदर्शन कर रहा है। महबूबा के साथ उमर अब्दुल्ला और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान की भाषा बोलती हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।