रिया के साथ उनके भाई की भी बढ़ी मुश्किलें, जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची NCB

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। रिया चक्रवर्ती इस मामले में एक महीने जेल में रहीं तो वहीं उनके भाई को करीब दो महीने जेल में गुजारने पड़े। 28 दिन जेल में रहने के बाद रिया को मुंबई हाई कोर्ट ने जमानत दी थी जबकि उनके भाई को स्पेशल कोर्ट से बेल मिली थी। रिया के साथ साथ अब उनके भाई की भी मुश्किल बढ़ रही है। रिया की जमानत के खिलाफ एनसीबी पहले ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल चुकी है और अब शौविक की जमानत के खिलाफ एनसीबी बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शौविक चक्रवर्ती की जमानत को बॉम्बे हाई कोर्ट में चैलेंज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक याचिका में कहा गया है कि, ‘शौविक उन दोनों के संपर्क में था, जिनसे ड्रग्स बरामद किया गया है। अब इस याचिका पर सुनवाई 30 मार्च को होगी।

सोशल मीडिया पर लगातार रिया को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सामने आए नाम सूर्यदीप मल्होत्रा, ज़ैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार जैसे लोगों को NCB ने गिरफ्तार किया गया था। बता दें सूर्यदीप शौविक चक्रवर्ती के बचपन के दोस्त है। साथ ही रिया सुशांत के साथ करीब एक साल से रिलेशनशिप में थी। सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवाया था।

एनसीबी ने हाल ही में 12 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें रिया चक्रवर्ती का भी नाम है। केंद्रीय एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती और 32 कई लोगों के खिलाफ अवैध तस्करी के अपराध का आरोप लगाया है। ये NDPS अधिनियम की धारा 27 ए के तहत आता है और न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल जेल की सजा का प्रावधान है।

यह भी पढ़े: रूस पर फूटा जो बाइडेन का गुस्सा, ट्रंप की मदद करने का भुगतना पड़ेगा भारी खामियाजा

आपको बता दें बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। इस केस की जांच अभी भी सीबीआई कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक के साथ कई ड्रग्स पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनसीबी दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है।