खुले में शौच को कहे ना और शौचालय को कहे हां : अग्रवाल

ऋषिकेश। स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत स्वच्छता विषय पर आधारित गतिविधियों का आयोजन में बुधवार को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जोंक द्वारा सार्वजनिक शौचालय सफाई जन भागीदारी आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की टीम ने लोगों को जागरूक कर अमृत उत्सव मनाया गया।

अध्यक्ष माधव अग्रवाल और अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान ने कहा कि गंदगी से आज़ादी ही असली आज़ादी है, तभी एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसीलिए सभी को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। इस मौक़े पर स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन के डायरेक्टर विजय शंकर राय ने कहा कि संस्था स्वच्छता को लेकर समय समय पर लोगों को गंदगी न करने और शौच के लिए शौचालय के प्रयोग करने की अपील करती है।

इस अवसर पर सभासद नवीन राणा, सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर पंचायत अर्जुन भंडारी , मुरली शर्मा, आदेश तोमर , रिया शर्मा, प्रियंका मदवान, शिव राजेश, हरीश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।