तीसरे टेस्ट में नई मुसीबत में फंसे ऋषभ पंत, विराट कोहली को उठाना पड़ा बड़ा कदम

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने कीपिंग ग्लव को लेकर एक नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उनके कीपिंग ग्लव की चौथी और पांचवीं उंगली के बीच टेप लगा हुआ, जिसे अब हटाने के लिए कहा गया है।

विकेटकीपरों को ग्लव्स पर चौथी और पांचवीं उंगलियों को एमसीसी कानून टेप करने की इजाजत नहीं देता है। तीसरे दिन के खेल में कप्तान विराट कोहली और पंत से अंपायर एलेक्स व्हार्फ बातचीत करते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद पंत ने कोहली के साथ तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो की ओर देखते हुए ग्लव्स से लगे हुए भूरे रंग के टेप को हटाना शुरू कर दिया।

मैदान में जो कुछ भी चल रहा था उसे देखकर उस समय कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बताया कि ‘वेबबिंग के बारे में खेल के नियमों में काफी कुछ है लेकिन तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से हम सुन रहे हैं कि उन्हें अनुमति नहीं थी और उन्हें अपने ग्लव्स इस तरह टेप करने की इसलिए उन्होंने पंत से कहा है कि उस टेप को उतारो।’

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। पहली पारी में टीम सिर्फ 78 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 432 का स्कोर किया और इंडिया पर 354 रनों की बढ़त बना ली। कप्तान जो रुट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की टीम फिलहाल तीसरा टेस्ट अपने लिए सुरक्षित कर चुकी है कि वो मैच हारेगी तो नहीं लेकिन टीम इंडिया बल्लेबाजों के ऊपर है कि वो मैच इंग्लैंड के झोली में जाने देते हैं या मैच ड्रॉ करवाते हैं। अगर मैच ड्रॉ हो जाता है तो यह भी भारत के लिए जीत से कम नहीं होगा।

पत्नी के साथ इच्छा के विरुद्ध संबंध पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला..तो भड़क उठी एक्ट्रेस तापसी पन्नू

दूसरी पारी में भारत 215 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना चुका है और विराट कोहली (45) और पुजारा (91) खेल रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा (59) और केएल राहुल (8) आउट होकर वापस जा चुके हैं। टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 139 रन पीछे हैं।