पिछली सरकारों की दंगा पॉलिसी ने फैलाई अराजकता : योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर में प्रबुद्धजनों को किया संबोधित

हाथरस/बुलंदशहर/गौतमबुद्धनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को तीन जनपदों में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए धुआंधार प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हाथरस में प्रबुद्धजनों को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की।

सीएम योगी इसके बाद बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर में पार्टी का प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर आमजन को एक-एक वोट की ताकत समझाने की अपील की।

अनूप वाल्मीकि ‘प्रधान’, भोला सिंह और डॉ महेश शर्मा को जिताने के लिए की अपील
सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर भी प्रदेश में ‘दंगा पॉलिसी’ के जरिए अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 80 सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री मोदी को 80 मनकों की माला पहनाई जाएगी।

मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक
हाथरस में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत, सर्वांगीण विकास ही मोदी की गारंटी है। विकसित भारत में बिना भेदभाव हर व्यक्ति, जाति-समुदाय को सम्मान व आगे बढ़ने का अवसर मिले। बेटी-व्यापारियों को समान सुरक्षा की गारंटी हो, जहां अराजकता नहीं बल्कि कानून का राज हो।

प्रबुद्धजनों से सीएम की अपील, घर-घर जाकर वोट की ताकत से जनता को कराएं परिचित
जातिवाद-परिवारवाद नहीं, सबका साथ-सबका विकास हो और यही विकसित भारत की परिकल्पना का आधार है। मोदी की गारंटी को हमने जमीनी धरातल पर उतरते देखा है, इसलिए पूरे देश को ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास है। मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक हैं। यह विकसित भारत के मार्ग के बैरियर हैं।

विरोधियों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा- पिछली सरकारों की दंगा पॉलिसी से फैली अराजकता
हमें इन बैरियर को हटाना होगा और मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षित व समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि ‘प्रधान’ के लिए मतदान की अपील की।

आज प्रदेश में गुंडे और अपराधी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं
बुलंदशहर में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत का भरोसा जताते हुए कहा है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी को ’80 मनकों की माला’ पहनाई जाएगी।

कहा- 80 सीटें जीतकर पीएम मोदी को पहनाएंगे 80 मनकों की विजय माला
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की दंगा पॉलिसी के कारण प्रदेश को काफी नुकसान उठाना पड़ा। आये दिन दंगा, कर्फ्यू और अराजकता के कारण न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी।

सीएम की सीख- चुनाव व युद्ध पूरी सतर्कता, मजबूती-सावधानी से लड़ा जाना चाहिए
यहां तक कि बुलंदशहर को अराजकता और आतंक का पर्याय बना दिया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के संरक्षण में आमजन की आवाज को दबाने का कार्य किया जाता था, मगर आज प्रदेश में गुंडे और अपराधी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं और आम जनता के भीतर सुरक्षा का भाव उत्पन्न हुआ है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी भोला सिंह के लिए मतदान की अपील की।

पब्लिक की सुरक्षा में मेरी सुरक्षा निहित है
गौतमबुद्ध नगर में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता-जनार्दन खुश तो हम खुश। हमारे लिए इससे अधिक खुशी कुछ भी नहीं। लोग कहते हैं कि अपराधियों पर कार्रवाई करते हैं, डर नहीं लगता है। मैं कहता हूं कि पब्लिक की सुरक्षा में मेरी सुरक्षा निहित है।

एक सरकार थी जो कर्फ्यू लगाती थी, एक सरकार है जो शानदार कांवड़ यात्रा निकाल रही है। उन्हें कर्फ्यू प्यारा था, हमें जनता की खुशहाली प्यारी है। 10 वर्ष में देश के अंदर बना सकारात्मक वातावरण अभिभूत करने वाला है।एक तरफ स्वार्थी परिवार है जो गौतमबुद्ध नगर को अभिशप्त बना लेता है तो दूसरी तरफ मोदी का परिवार है, जो कुर्सी की चिंता किए बिना नोएडा में विकास कार्य करता है। सीएम ने नोएडा से डॉ. महेश शर्मा को तीसरी बार सदन में भेजने की अपील की।