रिलायंस और बजाज ने बाजार को संभाला, सेंसेक्स ने बनाया एक और रिकॉर्ड

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी रही। आज शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज 145 अंकों की तेजी के साथ 55582 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 55680 के ऊच्चतम स्तर तक पहुंचा था। निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 16563 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 16589 के स्तर तक पहुंचा था।

आज सेंसेक्स के टॉप-30 शेयरों में 15 शेयर लाल निशान में और 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए। टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज और रिलायंस के शेयर टॉप गेनर्स रहे। मारुति, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स रहे। BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 240।36 लाख करोड़ रुपए रहा।