विकास तथा निर्माण के क्षेत्र में रामपुरखास सदैव सफलता का रचता रहेगा स्वर्णिम अध्याय – आराधना मिश्रा

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शुक्रवार को पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के साथ रामपुरखास के दो गांवों को करोड़ों की शुद्ध पेयजल योजना से जोड़ने की समारोहपूर्वक शुरुआत की। विकास परियोजना के भूमि पूजन को लेकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे दिखे।

सराय जगत में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक मोना ने कहा कि रामपुरखास मे निर्माण तथा विकास का यह मिशन सदैव सफलता का स्वर्णिम अध्याय लिखता नजर आयेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पेयजल की शुद्ध आपूर्ति कराना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि मधुकरपुर तथा सराय जगत में इस पेयजल योजना के पूर्ण होने के बाद हर जरूरतमंद को घर घर पीने के पानी की उपलब्धता सार्वजनिक विकास की एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने सरायजगत में लोगों की मांग पर एक सड़क परियोजना की भी यथाशीघ्र सौगात दिये जाने का भरोसा दिलाया।

कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने लोगों से बालिकाओं को हर कीमत पर साक्षर बनाकर राष्ट्र एवं समाज के विकास मे अग्रणी भूमिका के लिए जागरुकता का भी आह्वान किया। जनसभा मे छात्राओं की इण्टरमीडिएट तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पढ़ी-लिखी बेटियां हर क्षेत्र में समाज व देश का मजबूत नेतृत्व करने मे सक्षम नजर आएंगी।

जनसभा की अध्यक्षता करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि विधायक के प्रयास से रामपुरखास में सड़क, बिजली तथा पेयजल एवं प्रारंभिक से लेकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी इसे सर्वश्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता क्षेत्र का दर्जा भी वह दिलायेंगे। जनसभा में खाद तथा उर्वरक एवं बीज की कालाबाजारी को लेकर भी सरकारी कुप्रबंधन की तल्ख आलोचना की। किसान और नौजवान इस समय मौजूदा सरकारों की अदूरदर्शिता से रोज परेशान हो रहा है। उन्होंने जनता से विकास तथा अमन के वातावरण को मजबूती प्रदान करने में सहयोग का आह्वान किया।

मोबाइल वाहन के जरिये टू-वे कम्यूनिकेशन के माध्यम से भी होगी जन समस्याओं की सुनवाई

प्रमोद तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में हर जरूरी विकास योजनाओं का जिस तीव्रता के साथ संचालन हो रहा है। उसके पीछे रामपुरखास को हर दृष्टि से पूर्ण आत्मनिर्भर विकास का माडल क्षेत्र बनाने का मकसद है।