रामनगर : ट्रेन की टक्कर लगने से हाथी की मौत, घटना की जानकारी मिलते ही वन कर्मियों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

तराई पश्चिमी वन विभाग के आमपोखरा रेंज में रेल से टकराकर एक हाथी की मौत हो गई। वन कर्मियों के मुताबिक, हाथी रात के समय ट्रेन से टकराया था। फिलहाल हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।

आमपोखरा रेंज के 64 नंबर गेट के पास रेलवे लाइन के पास एक हाथी का आज 21 सितम्बर यानी की बृहस्पतिवार सुबह में शव मिला। हाथी का शव मिलने के बाद वन कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। जानकारी के मुताबिक, मृत नर हाथी की उम्र केवल 25 साल के आसपास है। हाथी के शव पर रेल से टकराने की निशान भी मिले हैं।

तराई पश्चिमी वन विभाग के SDO प्रदीप धोलाखंडी ने बताया कि बीते बुधवार रात के समय किसी रेल से हाथी टकरा गया था। हाथी पटरी से करीब 50 मीटर की दूरी पर गिरा हुआ मिला। इस संबंध में रेलवे विभाग से संपर्क किया गया है।

यह भी पढ़े : रुड़की : नारसन क्षेत्र के पास लोहा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 15 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे