यूपी स्थापना दिवस पर राम नाईक ने दी बधाई, विशेष प्रतिक चिह्न का किया विमोचन

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की अगुवाई से योगी सरकार ने वर्ष 2018 से 24 जनवरी को प्रदेश स्थापना दिन मनाने का निर्णय लिया था। आज चौथे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कि पूर्व संध्या पर श्री नाईक ने प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा सभी उत्तर प्रदेशवासियों हार्दिक बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के बंगाली क्लब में ‘सुभाष’ को मिला था मान पत्र, स्वतंत्रता की जगाई थी अलख

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर राम नाईक ने दी बधाई, विशेष प्रतिक चिह्न किया विमोचन

विगत वर्ष से पूरा विश्व करोना आपदाग्रस्त है। ऐसी कठिन परिस्थिति का देश का सबसे बड़ा प्रदेश होते हुए भी डट कर मुक़ाबला कर विश्व के सन्मुख आदर्श व्यवस्थापन का नया आयाम प्रस्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस अवसर पर श्री नाईक ने विशेष बधाई दी। एक ओर प्रदेश वसियों को करोना से राहत तो दूसरी ओर लाखों गरीब प्रदेशवासियों के लिए आवास योजना कार्य योगी सरकार कर रही है। इस बात का मुझे अत्यंत आनंद है। ऐसा श्री नाईक ने कहा। स्वयं श्री नाईक ने मुंबई में निवास करनेवाले उत्तर प्रदेशवासियों के साथ उत्तर प्रदेश स्थापना दिन मनाया जिसमे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के लिए विशेष प्रतिक चिह्न (लोगो) का उनके हाथों विमोचन हुआ।

पहले उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर योगी सरकार ने ‘एक जनपद एक उत्पाद ’ की घोषणा की थी, जिसके अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं। अब इस वर्ष के उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ‘हुनर हाट’ का उदघाटन हुआ है। इस हुनर हाट में सभी जनपदों के परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारागीरों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर दिया जायेगा इसलिए श्री नाईक ने संतोष जताया। स्वयं श्री नाईक ने मुंबई में निवास करनेवाले उत्तर प्रदेशवासियों के साथ उत्तर प्रदेश स्थापना दिन मनाया जिसमे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के लिए विशेष प्रतिक चिह्न (लोगो) का उनके हाथों विमोचन हुआ।