प्रधानमंत्री मोदी ने आज बुधवार 30 अगस्त को स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने पीएम मोदी को राखी बांधी। इस शानदार मौके पर बच्चों के साथ मिलकर पीएम मोदी बहुत खुश दिखे। वहीं छात्राओं ने भी पीएम के साथ मिलकर अपनी खुशियों को जाहिर किया। इस दौरान सभी बच्चों ने नारे भी लगाए। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई दी।
पीएम ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सभी देशवासियों को रक्षाबंधन त्यौहार की बधाई दी। पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा- हमारे देश के सभी बहनों और भाइयों के बीच अटूट विश्वास और प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है।
देश में आज 30 अगस्त यानी की बुधवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके खुशियों की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। बता दें कि इस साल रक्षा बंधन का त्योहार दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। दरअसल भद्रा के कारण ऐसा हो रहा है। आज के दिन यानी की 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि है लेकिन इस दिन पूरे समय भद्रा लगा रहेगा। भद्रा के चलते 30 अगस्त की रात 9:02 के बाद राखी बांध सकते हैं या फिर आप कल बृहस्पतिवार 31 अगस्त को सुबह 7:30 से पहले राखी बांध सकते हैं।
यह भी पढ़े : मायावती ने किया बड़ा एलान, लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP, नहीं होगा गठबंधन
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine