राजनाथ ने ममता पर बोला बड़ा हमला, उठाया मां…मानुष…माटी की सुरक्षा का मुद्दा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे में बीजेपी के सियासी दिग्गजों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को बंगाल में एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हुंकार भरी। वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी गर्जना सुनाई दी। राजनाथ सिंह ने बीजेपी के लिए तीन जनसभाएं की हैं। इन जनसभाओं में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।

राजनाथ सिंह ने सुनाई ममता के पहले चुनाव की दास्तां

राजनाथ सिंह ने पहली रैली दक्षिण 24 परगना के जयनगर विधानसभा में थी। यहां उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि बंगाल के चुनाव में बीजेपी को 200 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त होगी। बंगाल की सरकार को समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सरकार अहंकार से नहीं, संविधान से चलती है।

राजनाथ ने कहा कि ममता दीदी ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय मां, माटी, मानुष की सुरक्षा की बात कही थी। 10 वर्षों का समय गुजरा है, बंगाल में न मां सु​रक्षित है, न माटी और न मानुष। ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं, उनके भाषण में भी हिंसा होते है। जिस बंगाल की धरती पर चैतन्य महाप्रभु का वचन सुनाई देता था, आज इस धरती पर बम के धमाके सुनाई देते हैं। आज बंगाल की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से धवस्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: महबूबा पर लगे आतंकियों को धन मुहैया करवाने का आरोप, ईडी ने कसा शिकंजा

राजनाथ सिंह ने कहा कि ममता दीदी इस बंगाल को कहां ले गईं, आज सारा हिन्दुस्तान नवीन शताब्दी में जी रहा है लेकिन हमारा ये बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है। 35 वर्षों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 वर्षों तक ममता दीदी की जो सरकार है, उसके कारण ऐसा हो रहा है। बंगाल में हमारे 150-200 कार्यकर्ता मारे गए हैं। रोज टीवी पर दिखाया जाता है कि राज्य में बम बनाया जा रहा है। बीजेपी की सरकार बनने पर क्राइम पर कंट्रोल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकेगा।