राजस्थान : BJP कोर कमेटी की बैठक में परिवर्तन यात्राओं पर हुई गहन चर्चा, वसुंधरा राजे अनुपस्थित

राजस्थान में बीते दिन गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ चल रही परिवर्तन यात्राओं पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब तीन स्थानों के बजाय चार परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं का आयोजन 2 सितम्बर से होगा और इन्हें हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर, बांसवाडा और जैसलमेर से शुरू किया जाएगा।

इन कार्यों पर किया गया मंथन
आपको बता दे, इस बैठक में चुनाव प्रबंधन और घोषणा पत्र समितियों के कार्य पर भी मंथन किया गया। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां जैसे नेताओं की उपस्थिति थी। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

अधिक सदस्य बनाए जाने पर बनेगी योजना
इस बैठक में चुनाव प्रबंध समिति और चुनाव घोषणा समिति के कार्यों पर भी चर्चा हुई। समितियों की कार्यवाही में सही तरीके पर विचार किया गया और इस अभियान के तहत अधिक सदस्य बनाए जाने की योजना तैयार की गई। पार्टी की ओर से सरकार के खिलाफ उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा हुई और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की भी जल्द घोषणा होने की सम्भावना है।

सतीश पूनियां – 2023 में बहुमत से वापसी कर सकती BJP
आपको बता दे, बैठक में नेताओं ने आने वाले दिनों में पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चुनावी दौरों की चर्चा की। साथ ही सरकार के खिलाफ उठाए गए मुद्दों पर भी विचार किया गया। बैठक के बाद उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और उन्हें यकीन है कि वे 2023 में बहुमत से वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में मजबूती से स्थित है और वे राजनीतिक मुद्दों पर आक्रामक रूप से काम करेंगे, ताकि पार्टी की विजय हो सके।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : सुप्रीम कोर्ट का फैसला – अब प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए डीएलएड की मान्यता अनिवार्य