विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी को लेकर आज गंगापुरसिटी जिला कलेक्टर डॉ अंजलि राजोरिया और कार्यक्रम के संयोजक टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीणा ने सभा स्थल पर तैयारी की पूरी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक आदेश दिए।
इस सम्मेलन के संयोजक टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार सहकारिता किसान सम्मेलन 26 अगस्त को गंगापुरसिटी में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भाषण होने की उम्मीद है, साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन में तकरीबन एक लाख से अधिक किसानों के भागीदार होने की उम्मीद है और इसकी तैयारियाँ तेजी से चल रही हैं। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांवों में जाकर पीले चावल बांटकर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया है और किसानों से अधिक से अधिक शिरकत करने की अपील की है।
यह भी पढ़े : राजस्थान : जोधपुर में हुआ खौफनाक हादसा, एक स्कूली बस पलटने से तीन बच्चे घायल
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine