पुराना मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने बोला नया हमला, संसद में रखा दो मिनट का मौत

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, लोकसभा में किसान आंदोलन का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को हम दो, हमारे दो की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है बल्कि चंद पूंजीपतियों की परवाह है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बताया पूंजीपतियों की सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चाहती है कि उसके तीन कृषि कानूनों से गरीब, मजदूर और छोटे व्यापारी बर्बाद हो जाए और फिर चार लोग इस देश को चलाएं। इस दौरान राहुल ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के इंटेंट और कंटेट (इरादे और सामग्री) पर सवाल उठाए।

लोकसभा में बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बुधवार को सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि विपक्ष आंदोलन की बात कर रहा है लेकिन कृषि कानूनों की विषय-वस्तु और मंशा के बारे में नहीं। उन्होंने कहा कि वे संसद में कानूनों की सामग्री और इरादे के बारे में बात करेंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पहले कानून का निष्कर्ष यह है कि देश में कहीं भी खाद्यान्न, फल ​​और सब्जियों की असीमित खरीद हो सकती है। अगर देश में कहीं भी खरीद असीमित है, तो मंडियों में कौन जाएगा?  इसीलिए स्पष्ट है कि पहले कानून की सामग्री मंडियों को खत्म करना है। वहीं, दूसरे कानून की सामग्री यह है कि बड़े व्यापारी जितना चाहें उतना अनाज, फल और सब्जियां स्टोर कर सकते हैं। वे जितना चाहें उतना होर्डिग लगा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि दूसरे कानून की सामग्री आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करना है। यह भारत में असीमित जमाखोरी शुरू करना है। जबकि तीसरे कानून में स्पष्ट है कि किसान अपनी ही उपज के सही दाम को लेकर अदालत का रुख नहीं कर सकता।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को ‘हम दो हमारे दो’ की सरकार बताते हुए कहा कि इस देश को सिर्फ चार लोग चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं लोगों को विकल्प दिया गया है। सरकार की ओर से लोगों को भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या का विकल्प मिला हैं। ऐसे में जब ये तीन काले कृषि कानून लागू होंगे, इस देश के किसान, मजदूर और छोटे व्यापारी का धंधा बंद हो जाएगा। तब ‘हम दो हमारे दो’ वाली सरकार के साथ सिर्फ चार लोग इस देश को चलाएंगे।

यह भी पढ़ें: किसान नेता ने किया बड़ा ऐलान, आंदोलन के अगले चरण में फिर मचेगा हंगामा

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की चिंता करने के बजाय सिर्फ चंद पूंजीपतियों की परवाह करती है। काले कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने कहा कि यह किसान नहीं देश का आंदोलन है। किसान सिर्फ रास्ता दिखा रहा है। मुझसे लिखकर ले लीजिए किसान एक इंच पीछे नहीं हटने वाला। सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा।

राहुल ने किया दो मिनट का मौन

बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा। उन्होंने कहा, ‘मैं आज बजट पर बात नहीं करूंगा, बस किसान के मुद्दे पर बात करूंगा। शहीद किसानों के लिए मौन करूंगा।’ इसके बाद राहुल गांधी ने दो मिनट का मौन किया।