राहुल गांधी ने उठाया नीट परीक्षा 2021 का मुद्दा, मोदी सरकार से की बड़ी मांग

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने नीट परीक्षा 2021 का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार से बड़ी मांग की है। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि छात्रों की परेशानियों को देखते हुए केन्द्र सरकार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट 2021) को स्थगित कर देना चाहिए।

नीट परीक्षा को लेकर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार छात्रों की परेशानियों पर आंख मूदें बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सभी छात्रों को समान मौका मिलना चाहिए। लेकिन नीट परीक्षा के आसपास दूसरी परीक्षाएं भी होनी है। ऐसे में छात्रों की मांग पर केन्द्र सरकार को गौर करना चाहिए और इस परीक्षा को टाल देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर को नीट की परीक्षा होनी है। इस परीक्षा को लेकर छात्रों के एक समूह का कहना है कि जिस दौरान नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है उसी के आस- पास कुछ और भी परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। इस कारण नीट की परीक्षा स्थगित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: राम नगरी पहुंचने से पहले ओवैसी ने भरी हुंकार, भागवत पर किया तीखा पलटवार

इस मुद्दे को लेकर कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में भी गुहार लगाई लेकिन कोर्ट ने परीक्षा को स्थगित करने से मना कर दिया। कोर्ट का तर्क है कि नीट की परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं। ऐसे में इस परीक्षा को तय समय में सम्पन्न किया जाना चाहिए।