कोरोना कहर के पीड़ितों के लिए राहुल गांधी ने बुलंद की आवाज, कर दी मुआवजे की मांग

कोरोना महामारी के दौर में सरकारी अव्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी कमियों को उठाने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों के मुआवजे को लेकर केंद्र पर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार कोरोना मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा जैसी छोटी मदद करने को भी तैयार नहीं। यह सरकार की क्रूरता को दर्शाता है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र पर बोला हमला

दरअसल, देश में जारी कोरोना वायरस के कहर की वजह से 3.88 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। ऐसे में पीड़ित परिवारों को मदद के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के जवाब में केंद्र सरकार ने किसी प्रकार का मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया है। इसके बाद ही कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर हमलावर है और उसे जनभावनाओं का मजाक बनाने वाली क्रूर सरकार बताया है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विट कर कहा कि ‘जीवन की कीमत लगाना असंभव है। सरकारी मुआवजा सिर्फ एक छोटी सी सहायता होती है, लेकिन मोदी सरकार यह भी करने को तैयार नहीं। कोरोना महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की क्रूरता।’

अपने ट्विट के साथ राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट भी साझा की है, जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना से मरे लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : नड्डा ने विपक्षी नेताओं के हमलों पर दिया मुंहतोड़ जवाब, लगाए गंभीर आरोप

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेता कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार के प्रति असहयोग का रुख अपनाये हुए हैं। इससे स्थिति को सहज बनाने में सरकार को कई बार काफी मशक्कत करनी पड़ी है।