राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर पर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस नेताओं को दी ख़ास सलाह

केंद्र में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर में मौजूद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से उनका पुराना रिश्ता है। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ख़ास सलाह भी दी।

राहुल गांधी ने कहा- बना रहे हैं लद्दाख जाने का प्लान

दरअसल, अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं की एक बैठक में कहा कि जब भी मैं जम्मू-कश्मीर आता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं घर आ गया हूं। मेरे परिवार का जम्मू-कश्मीर से पुराना रिश्ता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे पहले श्रीनगर, उसके बाद जम्मू और अब वह लद्दाख जाने की योजना बना रहे हैं। जल्द ही वह लद्दाख के लोगों के बीच जाएंगे और उनसे भी मिलेंगे। राहुल ने केंद्र की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आज देश की जनता परेशान हो चुकी है। महंगाई आसमान छू रही है। गरीब आदमी के लिए परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उपचुनाव: ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से भरा नामांकन, मची ‘खेला होबे’ की धूम

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के साथ ही अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।