मोदी सरकार पर हमला कर बुरे फंसे राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने किया तगड़ा पलटवार

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी अपने ही बयान में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, गुरूवार को लोकसभा में बजट पर बोलते से इंकार करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को हम दो, हमारे दो की सरकार करार दिया था। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर अब बीजेपी ने पलटवार करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ही की।

राहुल गांधी पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह बजट पर तैयारी करके नहीं आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सदन एवं देश में भी कम रहते हैं जिसका खामियाजा सामने आया है। उन्होंने कहा कि राहुल जी हम दो, हमारे दो की बात करते हैं, ऐसा कह कर वे दीदी, जीजाजी एवं बच्चों की बात करते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जिन दो उद्योग घरानों की बात करते हैं, उन्हें केरल में जब कांग्रेस की सरकार थी तब बंदरगाह क्यों दिया गया? ये आपके ही हैं, आपने ही पाले हैं।

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कहां यह लिखा है कि अमेठी से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद वायनाड से चुनाव नहीं लड़ सकते। वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अमेठी का किसान वायनाड में अपनी फसल को क्यों नहीं बेच सकता ?  उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के लोग झूठ बोलकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CAA को लेकर ममता के गढ़ में अमित शाह ने किया ऐलान, अल्पसंख्यकों को दिया ख़ास संदेश

आपको बता दें कि लोकसभा में राहुल गांधी ने बजट पर बोलने से इंकार करते हुए किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया था। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को हम दो, हमारे दो की सरकार करार दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है बल्कि चंद पूंजीपतियों की परवाह है।