देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, दिया ये बड़ा बयान

देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहे है। इस मुद्दे को हथियार बनाकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बना हुआ है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाया है। उन्होंने अपने इस हमले में बैंकों और सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) को खतरे में बताया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर लगाया आरोप

दरअसल, राहुल गांधी ने गुरूवार को ट्वीट मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने अपने इस ट्वीट पर लिखा कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी। जनता का मनोबल टूट रहा है और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है। ‘यह विकास है या विनाश?’

अपने इस ट्वीट में राहुल ने वित्तीय संकट झेल रहे निजी बैंक लक्ष्मी विलास बैंक की ओर इशारा किया है। मोदी सरकार ने बैंक पर एक महीने की पाबंदी लगा रखी है। इस पाबंदी के चलते ग्राहक एक बार में बैंक से ज्यादा से ज्यादा 25 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पांच का पंच लगाकर बंगाल जीतने की तैयारी में बीजेपी, जानिये क्या है पूरा प्लान

बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) की सलाह पर सरकार वित्तीय संकट में मौजूद लक्ष्मी विलास बैंक और डीबीएस बैंक को अधिग्रहित करने की योजना बना रही है। रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के निदेशक मंडल को हटा दिया है और केनरा बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी चेयरमैन टीएन मनोहरन को 30 दिनों के लिये उसका प्रशासक नियुक्त किया है।