राहुल गांधी पर फिर गिरी गाज, कोर्ट की अवमानना का केस चलाने की हुई मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कोर्ट की अवमानना का केस चलाने की मांग की गई है। वकील विनीत जिंदल ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस चलाने की अनुमति मांगी है।

जिंदल ने कहा है कि राहुल ने बयान दिया है कि न्यायपालिका को सौ फीसदी निष्पक्ष होना चाहिए लेकिन बीजेपी इसमें अपने लोग भर रही है। जिंदल ने कहा कि राहुल को न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने की पुरानी आदत है।

यह भी पढ़ें: सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा भावुक पोस्ट, पढ़कर फैंस की आंखें हुई नम

पिछले दिनों केरल में चुनावी दौरे पर मलप्पुरम में राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार न्यायपालिका पर अपनी इच्छा और शक्ति थोप रही है। न्यायपालिका को अपना काम करने से रोका जा रहा है।