बिहार में पहली बार गरजे राहुल गांधी, मोदी सरकार पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद बिहार में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की गर्जना सुनाई दी। नवादा जिले के हिसुआ में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने जनता से महागठबंधन के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। हिसुआ में राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

राहुल गांधी ने उठाया चीन का मुद्दा

इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है। जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे पीएम ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया। आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘पीएम मोदी बताएं कि चीनी सैनिक भारत की सीमा से बाहर कब निकलेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर पीएम ने यह झूठ क्यों बोला कि चीनी सैनिक भारत की सीमा में नहीं घुसे।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला शायराना हमला, कहा- मौसम है गुलाबी, दावें हैं किताबी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से झूठ बोला। आपके सामने वो सिर झुकाते हैं लेकिन काम पूंजीपतियों का करते हैं। आपसे काले धन की लड़ाई का बोलकर नोटबंदी कर दी गई। आपको लाइन में लगा दिया। लेकिन क्या अंबानी और अडानी जैसे लोगों को लाइन में लगना पड़ा।

यह भी पढ़ें: लालू ने ट्वीट कर नीतीश पर बोला हमला, पढ़कर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि जवानों, किसानों, छोटे व्यापारियों के सामने सिर झुकाता हूं लेकिन जब काम करने की बारी आती है तो अंबानी और अडानी का काम करते हैं।

इस रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उनकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन थाने और ब्लॉक में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता है। जो रोजगार था, उसको पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने छीन लिया। कोरोना काल में सीएम नीतीश कुमार अपने आवास में थे, लेकिन बाहर नहीं निकले।