सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बीते शुक्रवार को दिल्ली की सीमाओं पर डटें आंदोलित किसानों को सिख धर्मं का ज्ञान देने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की जान को ख़तरा है। दरअसल, अमरिंदर सिंह को मारने के लिए 10 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की गई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में साइबर क्राइम की भी मदद ली जा रही है।

सीएम कैप्टन को धमकी देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएम कैप्टन को जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर पब्लिक गाइड मैप पर लगाया हुआ था। इसमें कैप्टन को मारने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम देने की बात लिखी गई थी। मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 120बी, 34 और पंजाब प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी ऑर्डिनेंस एक्ट की धारा-3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगालने में जुट गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहाली के सेक्टर-66/67 के लाइट प्वाइंट पर पब्लिक गाइड मैप लगा हुआ है। इस मैप पर किसी ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की फोटो लगाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जिसमें लिखा था कि जो कोई भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारेगा उसे 10 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने फिर बरपाया कहर, धमाके के बाद चीख पुकार से सहम उठा पुलवामा

पोस्टर के नीचे एक ई-मेल भी लिखा हुआ है। पुलिस ने इस मेल आईडी साइबर सेल को भेजकर सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले को ट्रेस करने के लिए सहयोग मांगा है।