उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कस्बा मीरानपुर कटरा में एक घटना को अंजाम दिया गया है। कस्बे के मोहल्ला बाजार में बीती सोमवार की रात में बदमाशों ने प्रोफेसर के घर पर धावा बोल दिया। लूटपाट में नाकाम होने पर बदमाशों ने प्रोफेसर आलोक गुप्ता (35) को चाकू से मार-मारकर बेरहमी से हत्या कर दी, इसके साथ ही उनके परिवार के 9 लोगों को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज 19 सितम्बर यानी की मंगलवार तड़के इस घटना की जानकारी मिली तो पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों व स्थानीय लोगों में आक्रोश की भावना है। घटना के विरोध में बाजार बंद कर दिया गया है। IG ने मौका मुआयना किया है। जानकारी के मुताबिक, 4 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया है। तीन फरार हो गए है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
शाहजहांपुर के एक कॉलेज में थे प्रोफेसर
जानकारी के अनुसार, आलोक कुमार गुप्ता शाहजहांपुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। उनकी मुख्य बाजार में रेडीमेड की दुकान भी है। रात करीब 3 बजे चार बदमाश उनके घर में घुस गए। आहट होने पर आलोक जाग गए और वह बदमाशों से भिड़ गए। इसी दौरान शोर शराबा होने पर पड़ोस के मकान में रहने वाले और उनके परिवार के अन्य लोग भी आ गए।
खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने आलोक गुप्ता पर चाकू से कई वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे परिवार में चीख-पुकार मच गई जिससे बगल के घरों में पड़ोसी लोग जाग गए। पड़ोसियों की सहायता से परिवारों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। तीन बदमाश फरार हो गए।
घायल आलोक ने बरेली ले जाते समय रस्ते में ही दम तोड़ दिया। बदमाशों ने आलोक के पिता सुधीर कुमार गुप्ता, पत्नी खुशबू गुप्ता, पुत्र-पुत्री, भाई प्रशांत गुप्ता, उसकी पत्नी रूचि गुप्ता और पुत्री को भी चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine