चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री, डाक टिकट भी करेंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चौरी- चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस दिन चौरी-चौरा घटना के 100 साल पूरे हो रहे हैं।

आजादी की लड़ाई की यह ऐतिहासिक घटना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री चौरी- चौरा शताब्दी के लिए समर्पित डाक टिकट भी जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: बंगाल में तीन चुनाव अधिकारियों के तबादले से अटकलों का बाजार गर्म

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे शताब्दी समारोह सभी 75 जिलों में शुरू किए जा रहे हैं, जो एक साल तक चलेंगे। इस दौरान प्रभात फेरी, वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।