प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को देश को देने वाले हैं तीन बड़े तोहफे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्वास्थ व्यवस्था को मजबूत करने के दृष्टिकोण से राष्ट्र को 3 बड़े तोहफे देने वाले हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को दिल्ली में तीन बड़े संस्थानों की घोषणा करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को दोवा में होने वाले 9 वें विश्व आयुर्वेदिक सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. ANI को ये जानकारी आयुष मंत्रालय की तरफ से दी गई है.

ये रहे तीन तोहफे

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 11 दिसंबर को 3 आयुष संस्थान देश को समर्पित करेंगे. ये संस्थान हैं, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा (AIIA) गोवा, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन (NIUM), गाजियाबाद और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होमियोपैथी (NIH), दिल्ली

यह भी पढ़ें: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के बाद महिलाओं को लुभाने के लिए अब प्रियंका करेंगी महिला जोड़ो यात्रा

प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों पर जोर

मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही देश में एलोपैथ के साथ साथ प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है. सरकार होम्योपैथ और आयुर्वेद के साथ ही यूनानी पद्धति को फिर से मुख्य चिकित्सा धारा में लाने को प्रयासरत है. साथ ही मोदी सरकार योग को लेकर भी काफी सकारात्मक है.