कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी में प्रयागराज, स्थापित किये जा रहे 09 ऑक्सीजन प्लांट

कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जनपद प्रयागराज में मरीजों के बेहतर उपचार हेतु 09 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। जिसमें से 02 ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो चुके हैं तथा तीसरा प्लांट भी लगभग संचालित होने की स्थिति में है। इसके अतिरिक्त 03 अन्य ऑक्सीजन प्लांट प्राप्त हो चुके हैं, जो स्थापना के विभिन्न चरणों में हैं और तीन प्लांटों के लिए प्लेटफार्म और शेड निर्माण कार्य चल रहा है।

ऑक्सीजन प्लान्ट की संख्या में हो रहा इजाफा

मोतीलाल नेहरु मेडिकल कालेज के अन्तर्गत संचालित स्वरुपरानी नेहरु चिकित्सालय जनपद तथा मण्डल स्तर का मुख्य चिकित्सालय है, जिसमें 1400 बेड कोविड मरीजों को उपलब्ध कराने की क्षमता है। यहां कुल तीन ऑक्सीजन प्लान्ट प्रस्तावित हैं। इन 03 प्लान्टों में से 1400 एलपीएम क्षमता का एक प्लांट जो पीएम केयर फण्ड से स्थापित हो रहा है, पिछले हफ्ते पूरी तरह संचालित हो चुका है। यहां पर 1000 एलपीएम क्षमता के दूसरे प्लांट के लिए प्लेटफार्म और शेड निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है और विद्युत कार्य जारी है। यह प्लांट अगले माह संचालित हो जायेगा।

इस अस्पताल में 1000 एलपीएम क्षमता का तीसरा प्लांट पीएम केयर फण्ड से स्वीकृत है, जिसके लिए शेड व प्लेटफार्म निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। अगले माह तक यह भी संचालित हो जायेगा। इसके फलस्वरुप यह अस्पताल अपनी ऑक्सीजन आवश्यकता के लिए लगभग आत्मनिर्भर हो जायेगा और बाहर से ऑक्सीजन मंगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली हास्पिटल) में कुल 209 कोविड-19 बेड उपलब्ध हैं। यहां 02 आक्सीजन प्लांट क्रमशः 1200 एलपीएम और 1000 एलपीएम क्षमता के स्थापित किये जाने हैं। इनमें से 1200 एलपीएम क्षमता का प्लांट राज्य सरकार के बजट से स्थापित हो रहा है। यह प्लांट हास्पिटल में प्राप्त होकर स्थापित हो चुका है। इसमें थोड़ा विद्युत कार्य शेष है, जो इसी सप्ताह पूर्ण हो जायेगा और सप्ताह के अन्त तक संचालित हो जायेगा। इस चिकित्सालय के 1000 एलपीएम क्षमता के दूसरे प्लांट के लिए प्लेटफार्म व शेड के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। अगले माह तक यह भी क्रियाशील हो जायेगा। इन दोनो के क्रियाशील हो जाने पर तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय भी अपनी ऑक्सीजन आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर हो जायेगा।

शहर के मध्य स्थित जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन), जहां 224 बेड उपलब्ध हैं, यहां भी 1000 एलपीएम क्षमता का आक्सीजन प्लांट पीएम केयर फण्ड से स्थापित हो रहा है। इसके लिए प्लेटफार्म और शेड का कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही प्लांट प्राप्त हो जायेगा। इसके भी अगले माह तक संचालित हो जाने की पूरी सम्भावना है। इसके स्थापित हो जाने से जनपद में कोविड-19 मरीजों हेतु 224 अतिरिक्त बेड की उपलब्धता हो जायेगी।

यह भी पढ़ें: जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई, तो सपा ने खोल दिया मोर्चा

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फूलपुर में 300 एलपीएम क्षमता का एक ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो गया है। यहां कोविड-19 मरीजों हेतु 60 अतिरिक्त बेडों की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। टीबी हास्पिटल, तेलियरगंज में भी 425 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो रहा है। यहां का कार्य पूर्ण हो जाने पर 170 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड कोविड मरीजों हेतु उपलब्ध हो जायेंगे।

इसी प्रकार 100 बेड की क्षमता का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भगवतपुर निर्माणाधीन है। यहां 300 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट प्राप्त हो चुका है। अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही 100 अक्सीजन बेड कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हो जायेंगे।