प्रयागराज में आज 6 अक्टूबर यानी की शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां म्योराबाद STP के पास गंगा में नहाते समय 5 दोस्तों के डूबने से मौत हो गई। पांचों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों की पहचान हिमांशु सिंह 16 वर्ष, मुलायम 15 वर्ष, आकाश 17 वर्ष, प्रियांशु 15 वर्ष और सनी 16 वर्ष के तौर पर हुई है। ये सभी म्योराबाद के ही निवासी थे।
जानकारी के मुताबिक, ये सभी मछली पकड़ने गए थे। इस बीच हिमांशु नदी में उतरकर नहाने लगा। नहाते-नहाते वो अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा, जिसकी आवाज सुनकर बाकी चारों दोस्त भी नदी में कूद गए। इसके बाद एक-एक कर कर सभी पानी में डूब गए जिससे उन सभी की मौत हो गई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine