पोस्टमैन घर-घर पहुंचाएंगे ‘निर्वाचन आईडी कार्ड’, पैकिंग शुरू

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बन रहे मतदाता पहचान पत्र को लेने के लिए अब दौड़भाग नहीं करनी होगी। वजह, निर्वाचन आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी पोस्ट मैनों को सौंपी गई है। सदर तहसील के सभागार में इसकी पैकिंग शुरू हो गई है। संग्रह अमीनों और अनुदेशकों को लगाया गया है। आधार व पैन कार्ड भेजने की तर्ज पर शुरू हुई डाक सेवा से मतदाता भी काफी प्रसन्न हैं।

निर्वाचन कार्ड बनने के बाद मतदाता पहचान पत्रों के घर तक न पहुंचने की शिकायतें काफी दिनों से आ रही थीं। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद ने एक नया व ठोस कदम उठाया है। अब मतदाताओं की शिकायत को दूर करने को मतदाता पहचान पत्रों को डाक से घर पहुंचाने की कवायद चल रही है। सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर कुलदीप मीना की देखरेख व सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला की अगुवाई में सग्रह अमीन व संग्रह अनुसेवक नए वोटर आईडी कार्ड को उनके पता पर डिस्पैच करने में जुटे हैं। इतना ही नहीं, लेखपाल व सुपरवाइजर रोजी पांडेय के निगरानी में पूर्व वोटर मतदाता आवेदक से टेलीफोन पर वार्ता की जा रही है और पूरी जानकारियां इकट्ठा की जा रहीं हैं।

मायावती का भाजपा की नीयत पर संदेह अनुचित ही नहीं बल्कि मूर्खता : सिद्धार्थनाथ सिंह

बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिग में यह नई व्यवस्था बताई गई, जिसे अब जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से प्रभावी हो गया है।