सिद्धू मूसेवाला के नए गाने पर सियासी बवाल; आप नेता बोले- सिंगर ने तीन करोड़ पंजाबियों को ‘गद्दार’ कहा

मानसा से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले विवादित गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (शुभदीप सिंह सिद्धू) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गीत के जरिये अपनी भड़ास निकाली है। सोमवार को उन्होंने एक गीत ‘स्केपगोट’ (बलि का बकरा) रिलीज किया। उसमें उन्होंने वोटरों पर खूब भड़ास निकाली। उन्होंने लोगों से पूछा है कि बताएं गद्दार है कौन। दूसरी ओर आप सरकार में कैबिनेट मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सिद्धू मेसेवाला के खिलाफ एके-47 का मामला दोबारा खोला जाएगा।

चुनाव हारने से मेरा अंत नहीं हुआ बल्कि शुरुआत हुई

उन्होंने कहा कि कई लोग रजाइयों में बैठे हुए हैं और उन्हें सुझाव दे रहे हैं। कुछ लोग मेरी पार्टी को गलत बता रहे हैं कि मैंने गलत पार्टी का चयन किया लेकिन पहले इसी पार्टी की ही सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा कि मैंने तो पिछड़े हुए इलाके को ब्रांड बना दिया था लेकिन मुझे उन्होंने ही हरा दिया। चुनाव हारने से मेरा अंत नहीं हुआ बल्कि मेरी शुरुआत हुई है।

सिद्धू मुसेवाला ने पंजाबियों का अपमान किया : मालविंदर सिंह कंग

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला पर अपने गीत के माध्यम से पंजाब के लोगों को ‘गद्दार’ कहने का आरोप लगाया। मंगलवार को आप प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने सिद्धू मुसेवाला पर पंजाबियों का अपमान करने का दोष लगाया। इस मामले पर कंग ने कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी और पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से उनका रुख स्पष्ट करने की मांग की मालविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मनसा से चुनाव लड़ने वाले सिद्धू मुसेवाला ने अपने गीत में 3 करोड़ पंजाबियों को ‘गद्दार’ कहा है। यह कांग्रेस के पंजाब विरोधी रवैये, नीति और इतिहास का साक्षात प्रमाण है।

अक्सर विवादों में रहते हैं सिद्धू मूसेवाला

पिछले वर्षों में  पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर पंजाब में गन कल्चर प्रमोट करने के आरोप लगे हैं। उन पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हो चुका है। आरोप है कि उन्होंने पिछले साल आए पंजाबी गीत संजू में वकीलों की छवि धूमिल की थी। इस बात को लेकर मूसेवाला के खिलाफ एडवोकेट सुनील मल्लन से चंडीगढ़ जिला अदालत केस दर्ज करवाया था। मामले में अभी सुनवाई चल रही है।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया, जानें पूरा मामला

सिद्धू मूसेवाला पर पंजाब में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप

सिद्धू मेसावाला मूल रूप से मानसा जिले के मूसेवाला गांव से हैं। कांग्रेस ने उन्हें मानसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारा था। हालांकि उन्हें यहां आप प्रत्याशी डा. विजय सिंगला के हाथ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसी के बाद सिद्धू मूसेवाला ने अब गीत के जरिये अपनी भड़ास निकाली है।