प्रशांत किशोर को लेकर बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मियां, तेजस्वी यादव ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रणनीतिकार के तौर पर चर्चा में आए प्रशांत किशोर अब बिहार की राजनीति में हलचल मचाने की तैयारी में लगे दिख रहे हैं। इस बीच उन्‍होंने अलग-अलग कई दलों को बतौर चुनावी रणनीतिकार अपनी सेवाएं प्रदान कीं। पिछले दिनों उन्‍होंने पटना आकर इस बात के संकेत दिए कि अब बतौर चुनावी रणनीतिकार अपनी सेवाएं दूसरे दलों को देने की बजाय वे खुद राजनीति में उतरना चाहते हैं। उनकी इस सक्रियता पर राजद अध्‍यक्ष लालू यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने बड़ा दिलचस्‍प बयान दिया है।

जानिए तेजस्‍वी ने प्रशांत किशोर के बारे में क्‍या – क्‍या कहा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जब तेजस्‍वी यादव से प्रशांत किशोर के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि – कौन हैं वो? मैं तो उनकी फिक्र नहीं करता। बिहार में तो उनका कोई मसला नहीं रहा। यह बात उन्‍होंने प्रशांत किशोर के उस बयान पर प्रत‍िक्र‍िया देते हुए कही, जिसमें चुनावी रणनीत‍िकार ने बिहार में विकास 30 सालों से ठप होने की बात कही थी। प्रशांत किशोर ने लालू यादव- राबड़ी देवी राज के अलावा नीतीश कुमार के कार्यकाल पर सवाल उठाए थे। प्रशां‍त किशोर ने कहा था लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों की उपलब्‍ध‍ियों का भी जिक्र करते हुए कहा कि विकास के मसले पर बिहार काफी पीछे रह गया है।

मुख्तार अब्बास नकवी बोले: इस्लामोफोबिया का हौवा बना रहे इंडिया फोबिया के ग्रस्त लोग

नीतीश कुमार की पार्टी में भी काम कर चुके हैं प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर सक्रिय राजनीति में आने को लेकर फिलहाल पूरी तरह से स्‍पष्‍ट नहीं हैं, उनकी तैयारी जरूर इस बारे में है। हालांक‍ि, वे इससे पहले सक्रिय राजनीति में शामिल होकर भी देख चुके हैं। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्‍हें अपनी पार्टी जदयू में शामिल कर बड़ा ओहदा दिया था। तब प्रशांत किशोर का मन जदयू में नहीं लगा और वे पार्टी से बाहर हो गए।