तालिबान का समर्थन करने वालों पर चला पुलिस का कानूनी चाबुक, की बड़ी कार्रवाई

तालिबान का समर्थन करने वालों पर असम पुलिस ने तगड़ा चाबुक जड़ा है। दरअसल, पुलिस ने 14 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से तालिबान का प्रचार और आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इस मामले की जानकारी देते हुए शमिवार को राज्य पुलिस मुख्यालय की तरफ से बयान जारी किया गया है।

तालिबान का समर्थन करने वालों की फेहरिस्त

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मौलाना फजुल करीम (49, दरांग), अबू बक्कर सिद्दीकी उर्फ अफगा खान अविलेख (55, कामरूप (ग्रामीण), सैदुल हक (29, कामरूप (ग्रामीण), जावेद मजूमदार (कछार), मोज़िदुल इस्लाम (25, बरपेटा), फारुक हुसैन खान (31, बरपेटा), सैयद अहमद (27, धुबरी), अरमान हुसैन (25, धुबरी), नदीम अख्तर (23, हैलाकांदी), खंडकर नूर आलम (दक्षिण सालमारा), मौलाना यासीन खान (26, ग्वालपारा), मौलाना बशीरुद्दीन लस्कर (65, होजाई), मुजीब उद्दीन (करीमगंज) और मुर्तुजा हुसैन खान (करीमगंज) के रूप में की गयी है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने वाले सत्यम राय की मौत, रेप पीड़िता की हालत गंभीर

उल्लेखनीय है कि असम पुलिस राज्य में नशे के कारोबार और अवैध पशु तस्करी के साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है। ताकि समाज में किसी भी तरह का कोई विद्वेष पैदा न हो। तालिबानी मानसिकता को राज्य में फैलने से रोकने के लिए भी पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है।