अतीक-असरफ हत्याकांड में पुलिसकर्मियों से होगी पूछताछ, क्राइम सीन किया गया रिक्रिएट

अतीक-असरफ मर्डर इन दिनों सुर्खियों में बना है. हर दिन कोई न कोई नया मोड़ केस निकलकर सामने आ रहा है. गुरुवार को जांच कमेंटी सामने अतीक मर्डर केस का सीन रिक्रिएट किया गया. साथ ही हत्या के दौरान जो पुलिसकर्मी मौजूद थे उनसे बातचीत भी करेगी. आपको बता दें कि विगत 15 अप्रैल को माफिया अतीक व उसके भाई असरफ की पुलिस कस्टडी में प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. हालांकि हत्यारों ने उसी वक्त सरेंडर कर दिया था. लेकिन मर्डर मिस्ट्री में जांच कमेटी गठित की गई है.. 

15 अप्रैल को हुई थी हत्या

दरअसल, 15 अप्रैल को प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के गेट पर माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी. साथ ही हत्यारों ने उसी समय आत्मसमर्पण कर दिया था. लेकिन सरकार ने मामले की तय तक जाने के लिए जांच कमेटी गठित की थी. जिसमें हाईकोर्ट के पूर्ण न्यायधीश को कमेंटी का अध्यक्ष बनाया गया है. आपको बता दें कि जांच कमेटी के सामने गुरुवार को उसी लोकेशन पर सीन रिक्रिएट किया जाएगा. ताकि हत्याकांड में कुछ नए तथ्य सामने आ सकें.

यह भी पढ़ें: शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए प्रयागराज से कौशांबी तक ताबड़तोड़ रेड, ड्रोन से भी तलाशी

पूर्व न्यायधीश के नेतृत्व में एसआईटी

आपको बता दें कि हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी.  जिसमें  पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह व पूर्व जज बृजेश कुमार सोनी जांच के सिलसिले में गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे हैं.  जांच के दौरान कमेटी घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करेगी. क्योंकि जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का टाइम 2 माह निर्धारित किया गया है.